विद्यालय के ऊपर लटक रहे तार और विधुत पोल को सही कराने के लिए सौपा ज्ञापन
अतरौलिया।प्राथमिक विद्यालय पर लटक रहे तार तथा पोल को सही कराने के लिए अध्यापकों ने अधिशासी अभियंता करमैनी को सौंपा ज्ञापन। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय बिहरा बुजुर्ग में विद्यालय के ऊपर गिरे एलटी 440 बोल्ट के तार को मरम्मत के लिए प्राथमिक विद्यालय बिहरा बुजुर्ग के अध्यापकों ने अधिशासी अभियंता 12 नवंबर को एक ज्ञापन सौंपा ।थाना क्षेत्र के बिहराबुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के ऊपर कई महीनों से विद्युत पोल टूटकर विद्यालय के छत पर गिर कर नीचे लटक रहा है जिसमें बिजली भी प्रभावित हो रही है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना ,जान माल की हानि का खतरा बना हुआ है। लटक रहे तार तथा पोल को कराने के लिए संबंध में अध्यापकों द्वारा अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया तथा जल्द से जल्द इसे सही कराने की मांग की गई ,परन्तु अभी तक अधिशासी अभियंता की लापरवाही से विद्यालय पर गिरा तार व पोल ठीक नही हुवा।जिसे लेकर अध्यापकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।विद्यालय शिक्षा का मंदिर माना जाता है ऐसे में एक छत के नीचे बहुत से बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं ऐसे में लटक रहे तार से कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है।
Leave a comment