Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद का ऐतिहासिक मेला सोमवार को,तैयारी पूरी, प्रशासन सतर्क

●निज़ामाबाद का ऐतिहासिक मेला सोमवार को, तैयारी पूरी ,प्रशासन सतर्क

निज़ामाबाद आज़मगढ़।।भैयादूज पर लगने वाला रातभर चलने वाला निज़ामाबाद का ऐतिहासिक मेला कल होगा। पूर्वांचल के इस ऐतिहासिक मेले का इंतजार लोग साल भर से करते है और इस मेले में दूर दूर से लोग मेले में जुटते है पिछली साल इस मेले में करीब एक लाख से ऊपर लोग मेले में आये।इस मेले के लिए प्रशासन की तैयारी जबरदस्त रहती है अतिरिक्त फोर्स मंगानी पड़ती है हर चौक पर प्रशासन द्वारा सी सी कैमरा लगवाया जाता है।प्रशासन के लोग बराबर मेले का चक्रमण करते रहते है।मगर अबकी बार शिवशंकर सिंह ने पूरे मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है और आज से ही पूरे कस्बे का दौरा अपने हमराही पुलिस कर्मियो के साथ शुरू कर दिए है।इस मेले में कई सौ मूर्तियों के पंडाल बनाये जाते है मगर अबकी बार कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन ने छोटी मूर्तियो को बनाने की अनुमति दी है।मूर्ति पंडाल के लोग अपनी अपनी मूर्तियो की साज सज्जा और सजावट करने में होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने में दिखे।तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह आज थाने पर आते ही मेले की तैयारी की निगरानी में हर मूर्ति पंडाल समिति के लोगो मे जाकर उनसे मेले के विषय मे जानकारी लिए और समिति के लोगो को सख्त हिदायत दिए कि मूर्ति पंडाल के पास ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने पाए।और उन्होंने कहाकि किसी भी पंडाल में d j नही बजेगा जो भी इसका उलंघन करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh