Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिहार चुनाव में लोकतंत्र पर उठे सवाल : डॉ संग्राम यादव

अतरौलिया ।स्थानीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के सेनपुर स्थित आवास पर दीपावली मिलने का आयोजन किया गया ।जिसमें स्थानीय लोगों ने एक दूसरे से मिलकर बधाई दी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि दीपावली हमारे देश की परंपरागत त्यौहार है हिंदू, मुस्लिम सब मिलकर दीपावली को बड़े शैक से मनाने का काम करते हैं और इसे लेकर हमारे देश में बहुत सी कहानियां भी हैं।ऐसी मान्यता है कि प्रभु राम जब विजय से वापस आए थे तो उनके स्वागत में अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर स्वागत किया ।आज उसी तरह भारत देश में भी दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।हर जाति धर्म के लोग आपस में इस त्यौहार को मना रहे हैं ।इस शुभ अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई ।साथ ही साथ भारत की आजादी के बाद जो सबसे बड़ा जनता को अधिकार मिला था वह था लोकतंत्र ।लेकिन आज लोकतंत्र के प्रति जो निराशा का भाव पैदा हो रहा है वह देश के लिए बहुत ही दुखद है ।अभी हाल ही में बिहार चुनाव के दौरान जिस तरह से सत्तारूढ़ दल ने सारी राजनैतिक मान्यताओं को ध्वस्त करके ,सारे नैतिक मूल्यों को ताक पर रखकर विजयी उम्मीदवारों से जिस तरह सर्टिफिकेट छीन कर वहां सरकार बनाने से रोका गया, यह बहुत ही दुखद और निंदनीय है ।यदि इसी तरह से लोकतंत्र काम करेगा तो जो बापू का सपना था की आम परिवार से निकलकर लोग नेतृत्व करेंगे ,आखिर वह कैसे संभव हो सकता। एक 21 साल के नौजवान ने देश के प्रधानमंत्री को चुनौती दिया था शिक्षा और रोजगार के सवाल पर ,स्वास्थ्य और सड़क के सवाल पर ,।बिहार की जनता के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री जी नहीं दे पाए । खड़यंत्र कर लोकतंत्र लूटने का काम किया गया ।मा0अखिलेश यादव जी ने मीडिया के माध्यम से आगाह किया है कि भारतीय जनता पार्टी जब हर मुद्दे पर फेल हो गई है तो तानाशाही की मियाद ज्यादा नहीं होती ।लेकिन जिस तरह से शिक्षा रोजगार ,सड़क यह गंभीर सवाल पर सरकार उसका उत्तर ना देकर लोकतंत्र को रौंदने का काम कर रही है उसकी निंदा करते हैं तथा सरकार को चेतावनी भी देते हैं कि आग से खेलने का काम न करें। उत्तर प्रदेश का नौजवान जिस दिन सड़कों पर उतरेगा तो सरकार को या तो जवाब देना होगा या कुर्सी खाली करनी पड़ेगी। इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों का विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh