धूमधाम से मनाया गया देवारा विकास सेवा समिति के 6वें स्थापना दिवस, सामाजिक संगठनों व राजनितिक दलों के बड़े नेता व कार्यकर्त्ता हुए शामिल
आजमगढ़।महराजगंज संवाददाता बजरंगी विश्वकर्मा।। देवारा की अग्रणी सामाजिक संगठन देवारा विकास सेवा समिति ने गर्व और उत्साह के साथ अपना 6वां स्थापना दिवस समारोह मनाया |यह आयोजन विगत वर्षों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा | इस आयोजन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के साथ जुड़ने और सामुदायिक प्रयासों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लक्ष्य की ओर अग्रसर के रूप में भी देखा गया |
शनिवार को 12 बजे दोपहर से ग्राम देवारा जदीद के नेता नगरी बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया |इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने बताया कि आजादी के वर्षों बाद भी देवारा क्षेत्र विकास से अछूता रहा है संगठन देवारांचल को विकास के सेतु से जोडने के लिए विगत 8 वर्षों से अथक प्रयास कर रहा है |
इसके लिए निरंतर समाज के हर विचाराधारा, संगठन, व्यक्ति का साथ मिलता चला जा रहा है, जो हमारी अनमोल पूंजी है |संगठन के प्रयास का ही असर रहा है कि देवरांचल की समस्या शासन और जिला प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से पहुंच सकी है |जिसमे देवरांचल में पुलिस चौकी, स्टेडियम, डिग्री कालेज, अस्पताल, यातायात के संसाधन जैसी समस्या शामिल है | जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप मिलेगा और इसके लिए हम कृत संकल्पित भी है | ऐसे में समिति अपने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मना रही है और देवारा के सम्पूर्ण विकास तक अपना सकारात्मक प्रयास जारी रखेगी |
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने अपनी आगामी योजनाओं की घोषणा की, जो देवरांचल के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई हैं | समिति का उद्देश्य देवारा वासियों की भलाई को प्राथमिकता देना और समाज के हर वर्ग की मदद करना है |
आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ने मुख्य योजनाओं का बिंदुवार जिक्र किया जिसमे शिक्षा कार्यक्रम के तहत जहाँ गरीब बच्चों के लिए स्कूल सामग्री और ट्यूशन सहायता तथा विशेष शैक्षिक कार्यशालाएँ और सेमिनार के आयोजन की बात की तो वहीँ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वच्छता एवं पोषण के बारे में जन जागरूकता को समिति का लक्ष्य बताया |उन्होंने जहाँ एक तरफ महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार के अवसर एवं स्वयं सहायता समूहों के गठन और समर्थन पर बल दिया तो वहीँ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में वृक्षारोपण अभियान एवं प्लास्टिक उपयोग में कमी और कचरा प्रबंधन के उपाय पर सक्रिय भागीदारी और सुझाव तथा सहयोग भी माँगा |
आयोजन की शुरुआत स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन से हुआ ,समिति के अध्यक्ष और प्रमुख अतिथियों द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया | तदोपरांत समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे लोक गायन व संगीत, नाटक, और कविता पाठ शामिल रहा | कार्यक्रम की समाप्ति प्रस्तावित योजनाओं के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे |इस समारोह में सपा प्रवक्ता चंचल यादव, नेता कमलेश यादव महाप्रधान पप्पू यादव, निरंजन राम,असपा के राजेश यादव, सुभासपा के पुजारी राजभर व प्रयास सामाजिक संगठन अध्यक्ष रणजीत सिंह जाइए बड़े नेता व सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए |
Leave a comment