हरैया ब्लॉक में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने से आयी लखनऊ से जांच टीम , ब्लाक में मचा हड़कंप
बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट
बौखलाये हरैया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ,
जांच को भटकाने और जांच से डर कर शिकायतकर्ता ग्राम प्रधानों को धमकाने का किया गया प्रयास ,
सगड़ी /आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकासखंड कार्यालय पर ग्राम विकास उपायुक्त प्रियंबदा यादव जांच टीम के साथ बुधवार को पहुंची । पत्रावली का अवलोकन करते हुए आज दूसरे दिन विकासखंड के चांदपट्टी गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य रहमतुल्ला के घर से अलाउद्दीन के घर तक और उबेद के घर से समीम के घर तक विधिवत स्थलीय निरीक्षण किया। इंटरलॉकिंग में लगाए गए सीमेंट के ईट की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया तथा उसकी लंबाई - चौड़ाई की भी माप की गई।
ग्राम विकास उपायुक्त की टीम जैसे ही गांव में निरीक्षण करने पहुंची की विकासखंड से लेकर गांव तक अफरा तफरी मच गई। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्य को लेकर व घटिया निर्माण को लेकर शिकायतकर्ता ने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान सेठाकोली उमेश चंद यादव, ग्राम प्रधान साहडीह धर्मेंद्र यादव, ग्राम प्रधान जाजपुर, राम आधार पासवान, प्रधान प्रतिनिधि हसनपुर मानसिंह पटेल, ग्राम प्रधान पोखरा मुकेश प्रजापति जांच टीम से कहा की जो क्षेत्र पंचायत के कार्य हैं वह मानक के अनुरूप नहीं है। एक ही कार्य का भुगतान ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत से कराया गया है। इसकी विधिवत जांच हो और ईमानदारी से जांच हो नहीं तो हम लोग पुनः उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे । जांच टीम को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर हड़कंप मचा रहा। शिकायतकर्ता ने 11 बिंदुओं पर शिकायत किया था। पुलिस बल तैनात रही कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर पुलिस मुस्तैद रही।
Leave a comment