Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शनिवार को आधार कैंप का आयोजन, जनपद के सभी डाक घरों में शुरू हुआ आधार कार्ड निशुल्क बनाना, अपडेट के लिए...


आजमगढ़। जिले के लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। आधार कार्ड बनाने के लिए  डाकघरों में हो रही भीड़ को देखते हुए डाक विभाग विशेष अभियान चलाकर हर माह के प्रत्येक शनिवार को आधार कार्ड नामांकन व अपडेशन का कार्य करेगा।
यह अभियान आजमगढ़ मंडल मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में आगामी सात सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक तथा जिले के अन्य उप डाकघरों में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलाया जायेगा जिसमे अतरौलिया, कोयलसा, लाटघाट, लालगंज, जहानागंज,मुबारकपुर,बिलरियागंज,मेहनगर, तरवा,मेहनाजपुर सहित सभी उप डाकघर शामिल हैं।प्रधान डाकघर आजमगढ़ में लोगों की भीड़ को देखते हुए आधार केंद्र का संचालन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। जिसमें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सेवा ली जा सकती है।प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि डाकघरों मे नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh