अतिक्रमण के चलते ही, लगता है आए दिन जाम लोग झेलते हैं,जाम में झाम
बिलरियागंज। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में वर्षों से लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और पी डब्लू डी द्वारा अपनी जमीन की नापी भी कराई लोगों के मकान में पी डब्ल्यू डी की जमीन भी निकली और चिन्हिकरण भी किया गया। लेकिन अब तक कस्बे में अपनी जमीन पी डब्ल्यू डी ने खाली नहीं करा पाये। जबकि आये दिन सुबह से लेकर जाम कही भी लग जा रहा है लोग फोन पर थाने में शिकायत करते हैं और पुलिस जाकर जाम समाप्त करवा देती हैं। लेकिन सवाल जाम का नहीं सवाल अतिक्रमण कर समान रखे दुकानदारो का है कि एक तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन अधिकांश लोगों के घरों में निकल रही है उसको तो कब्जा दुकानदार किये हुए लेकिन उसके बाद भी दुकानदार दुकान के बाहर पक्की सड़क तक अतिक्रमण कर अपने सामानो को बेच रहे हैं और दिन दुना आगे बढ़ रहे हैं लेकिन वहीं मरीज से लेकर आम पब्लिक जाम में फंस कर अपना समय और पेट्रोल डीजल का नुक़सान कर रही है और इस दुकानदारों पर प्रशासन का कोई रोक टोक नहीं है अगर रोक टोक होता तो सड़क से सटा कर समान नहीं बेचा जाता और इस पर अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं किया है और एक दुसरे का देखते हुए तमाम दुकानदार सामान को सड़कों के पटरियों से सटाकर बेचते नजर आते हैं जिसमें नव निर्मित नगर पालिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नगर पालिका बनने से लोगों को क्या फायदा हुआ और तमाम कार्य हो रहे हैं तो बाजार में जाम से निजात पाने के लिए कोई बाईपास मार्ग भी नहीं बनाया गया जिसमें छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाडियां बाजार होते हुए आती जाती है और कस्बे में आने जाने वाले लोगों को जाम झेलना पड़ रहा है जिसमें लोगों ने जिलाधिकारी द्वारा इस तरह सड़क की पटरियों पर दुकानदारो द्वारा कब्जे से मुक्ति दिलाने की मांग किया ताकि यातायात पूर्ण रुप जारी रह सके लोग गन्तव्य मार्ग से यात्रा कर सके।
Leave a comment