पीयू के प्रो.रजनीश भास्कर को लायंस क्लब ने किया सम्मानित , शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला शिक्षक सम्मान
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर रजनीश भास्कर को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लायंस क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर वीएस उपाध्याय ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और उनकी भूमिका को समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान के स्रोत होते हैं, बल्कि वे समाज के व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ उपाध्याय ने शिक्षकों को समाज का पथप्रदर्शक बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। प्रबंध संकाय पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडे ने
नई पीढ़ी के शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सके।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए और प्रोफेसर भास्कर को शुभकामनाएं दीं। शुभकामना देने वालों में प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर प्रमोद यादव, प्रोफेसर सुरजीत यादव, प्रोफेसर सौरभ पाल, प्रोफेसर गिरधर मिश्रा, प्रोफेसर संतोष कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सत्यम उपाध्याय आदि लोग शामिल है।
।
Leave a comment