साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का जन्मदिन
लोक चेतना जटायु की कविताओं का मूल तत्व है - प्रदीप
-
कादीपुर। कवि जटायु की रचनाएं मानवता की महान गाथा हैं । लोक चेतना जटायु की कविताओं का मूल तत्व है । जटायु का ज्वाला महाकाव्य हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि है। यह बातें वरिष्ठ साहित्यकार लोक भूषण डॉ.आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने कहीं । वे आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के 73वें जन्मदिन पर आयोजित साहित्य दिवस समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे । कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति व सरप्राइज शिक्षण संस्थान की ओर से विक्रम भवन में आयोजित इस समारोह में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला आदि देकर मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि संत तुलसीदास पीजी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश भट्ट ने कहा कि कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु साहित्य को जीने वाले कवि हैं। पूरा क्षेत्र उनकी सहजता और सरलता का कायल है । जटायु लोक मर्मज्ञ कवि हैं । भाषा और छंदों पर उनकी पकड़ मजबूत है ।
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय गड़बड़ ने कहा कि कई विशिष्ट कृतियों के रचयिता कविराज मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के जन्मदिन को साहित्य दिवस के रूप में मनाना कादीपुर क्षेत्र की अभिनन्दनीय परम्परा है । जटायु हिंदी के चर्चित कवि हैं । उनकी रचनाओं का सही मूल्यांकन होना अभी बाकी है ।
अवनीश पाण्डेय ने कहा कि जटायु के सम्पर्क ने कई लोगों को साहित्यकार बना दिया है । उनकी कविताएं बहुमूल्य हैं । संचालन करते हुए संयोजक डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहा कि साहित्य ,समाज और शिक्षा तीनों क्षेत्र में मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने अमिट छाप छोड़ी है । स्वागत राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व आभार ज्ञापन अंकित कृष्ण पाण्डेय ने किया । सरस्वती पूजन से शुरू हुये समारोह में उपस्थित अतिथियों ने तिलक और माल्यार्पण कर मथुरा प्रसाद सिंह जटायु को जन्मदिन की बधाई दी । इस अवसर पर सुषमा रानी सिंह, ध्यानेंद्र विक्रम सिंह ऋषि व विश्वेंद्र विक्रम सिंह वेदांत समेत अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे ।
समारोह में डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप,मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, डॉ.करूणेश भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय गड़बड़ व अवनीश पाण्डेय को अंगवस्त्र और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया।
Leave a comment