Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जांच के नाम पर की गई खानापूर्ती , जांचकर्ता जांच से नहीं हुआ संतुष्ट....


दीदारगंज-आजमगढ़ । विकास खंड फूलपुर के ईजदीपुर बरईपुर गांव निवासी अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने ग्रामपंचायत ईजदीपुर बरईपुर में 2010से अब तक हुए विकास कार्यो में हुई अनिय मितता की जांच हेतु जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था ।

जिसपर गठित टीम ने गुरुवार को बरईपुर ईजदीपुर गांव पहुंच कर फरीद के ट्यूबवेल से भरौली (जौनपुर)सरहद तक लगे हुए खङंजा, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बासदेव राजभर के घर से प्रेम गौतम के घर तक ईंट खड़ंजा गंगा के घर से वृजभान के घर तक ईंट बिछानें की बात, कुल 38बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी ।सिर्फ चार बिंदुओं की ही जांच कर टीम वापस चली गई आधी अधूरी रही जांच की मांग करने वाले अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने कहा कि जांच आधी अधूरी ही की गई है ।

इस अवसर पर सहायक निबंध क सहकारिता अजय कुमार, हरिश्चंद्र राय सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2आजमगढ़ अपर जिला सहकारी अधिकारी फूलपुर मनोज कुमार यादव, एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव आदि थे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh