भव्य निकली शोभायात्रा:श्री कृष्ण,बलराम ने चराई गाय,गौ चरावन मेले का भव्य हुआ समापन
जलालपुर।अंबेडकर नगर । गौ चरावन की परम्परा का निर्वहन करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाल गुरुवार शाम को बड़े मेले के आयोजन के साथ गउवा चरावन के पर्व का भव्य समापन हुआ।कई वर्षो की ज्ञात परम्परा के अनुरूप महंथ रामप्रसाद दास ने नन्द बाबा की भूमिका निभाते हुए विद्वान आचार्यों द्वारा गौ रूप में धरती एवम बालरूप कृष्ण बलराम का पूजन किया गया।तत्पश्चात शोभायात्रा पलटू साहब मन्दिर से रवाना से नगरr भ्रमण करते रामलीला मैदान पहुंची। रामलीला मैदान पहुंचते ही दोनो भाइयों श्रीकृष्ण और बलराम देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी द्वारा दोनों भाइयों और नंद बाबा की भव्य आरती उतारी गई। नंदलाला ने गाय चराई ।मेले में क्या बच्चे बूढ़े, जवान सभी में अदभूत उत्साह दिखाई दे रहा था। बच्चों की तो मस्ती देखने को ही मिल रही थी। छोटे बच्चे मिक्की माउस,जंपिंग झूला झूलने के साथ मस्ती कर बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। मेले में जहां बच्चे खिलौने खरीद रहे थे वहीं महिलाएं घरेलू सामान खरीद रही थी।साथ ही खाने-पीने के स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही।कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सुरक्षा को चाक चौबंद रखने में जुटी रही।
Leave a comment