मार्निग रेड में काटे गये 30 कनेक्शन , विद्युत बिल बकायेदारों से की गई डेढ़ लाख की वसूली
आजमगढ़-मेहनगर। अवर अभियंता द्वारा बुधवार को विद्युत अभियान चलाकर गाँवों बकायेदारों की वसूली के लिए चार टीमें गठित की गई। टीम द्वारा जहां अभियान के तहत डेढ़ लाख के बकाया की वसूली की गई, वहीं 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया। इस दौरान उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बन गयी। विद्युत चोरी व लाईन लास पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे विद्युत विभाग द्वारा मार्निंग रेड अभियान के दौरान कनेक्शन लिए जाने के बाद विद्युत शुल्क न जमा करने की वजह से अवर अभियंता विन्ध्याचल द्वारा चार टीमें गठित कर अलग-अलग गाँवो में सघन चेकिंग के दौरान तीस विद्युत बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के बिद्युत विच्छेदन किया गया, इस दौरान डेढ़ लाख रुपये बकाये की वसूली भी की गई।
इस बाबत अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि विद्युत उपभोक्ताओं के बड़े बकायेदारों से डेढ़ लाख रुपये की वसूली के साथ तीस विद्युत उपभोक्ताओं के विच्छेदन किये गए और हिदायत दी गई कि विच्छेदन के बाद लाइन जोड़कर चलाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान लाइनमैन सुनील ,संदीप सिंह ,राजीव कुमार आदि रहे।
Leave a comment