विद्यालयों की मान्यता न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बंद कराया विद्यालय, घर को वापस लौटे बच्चें, कार्यवाही की दी चेतावनी
दीदारगंज-आजमगढ़ । खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के चलाए जा रहे विद्यालयों के खिलाफ आज खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने सुबह से ही विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई करने की जैसे ही क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों को सूचना मिली प्राइवेट विद्यालय चलाने वालों में
हड़कंप मच गई ।
विकासखंड मार्टिनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर कादनपुर जिसमें 120 बच्चे अध्ययनरत थे जिसका संचालन राजेश कुमार पुत्र रामफेर कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कोई भी मान्यता के कागजात नहीं दिखा पाए तुरंत विद्यालय को बंद कराया गया वही सरस्वती ज्ञान मंदिर कुशवा जिसका संचालन दिलीप कुमार कर रहे थे उस विद्यालय का भी कोई मान्यता का कागजात नहीं दिखा पाए
उनके विद्यालय को भी बंद कराया गया दरियापुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे मखतब को भी बंद करा करके उसके संचालक रियाज अहमद को चेतावनी दी गई विद्यालय चलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर विद्यालय बिना मान्यता के खोले तो एक लाख जुर्माना और प्रतिदिन 10 हजार के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी सिंह का कहना था कि हमें सूचना मिली थी कि हमारे खंड शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय चलाए जा रहे हैं उसी क्रम में जब इन विद्यालयों की जांच की गई तो उनके पास कोई जरूरी कागजात मान्यता का नहीं था कार्रवाई की गई है इन विद्यालयों को बंद कराया गया और चेतावनी दी गई है।इस अभियान में एआरपी डा0चंद्र भान सिंह, एआरपी दिग्विजय सिंह, एआरपी राजेश यादव, एआरपी राजनारायण यादव भी उपस्थित रहे।
Leave a comment