Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पटाख़े की चिंगारी से राख हुआ ज्वेलर्स की दुकान

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा के पुराना चौक निवासी मुन्ना सेठ की सोने की दुकान में पटाखे के चिंगारी से लगीं आग लाखों रुपए के सामान हुए खाक बताया गया कि देर शाम लक्ष्मी गणेश जी का पुजन अर्चन किया गया और फिर मालिक के साथ सभी लोग अपने-अपने घर चले गए वहीं बाजार में युवा वर्ग तरह तरह से पटाखे फोडने से बाज नहीं आ रहे थे और अगल बगल के लोग पटाखा फोड़ने से मना भी कर रहे थे जिसमे युवा वर्ग मानने को तैयार नहीं था वहीं लोगों ने बताया कि आज सुबह तक रुक रुक कर पटाखे की आवाज आती रही वहीं सोना व्यसायी मुन्ना सेठ ने बताया कि जहां लक्ष्मी गणेश जी की पुजा हुई थी वह स्थान सब सही था और दिया भी सही थी लेकिन पटाखे की चिंनगारी से आग लगने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं पटाखा का डिब्बा दुकान के गैलरी में मिला जिसमें पटाखा से ही आग लगने की दुकान में आशंकाएं जताई जा रही है कुल मिलाकर लगभग बिक्री दो लाख पच्चास हज़ार रुपए के छिटपुट जेवर व नगदी व काउंटर के साथ दुकान का सुन्दरी करण करने में लगा हुआ था कुल मिलाकर लगभग दो लाख पचास रुपए की नगदी सहित ज़ेवरात जले आस पास के लोगों ने बताया कि भगवान की कृपा थी कि सिलेंडर में आग नहीं लगी नहीं तो जाने क्या हुआ होता जब परिजनों को आग लगने की सूचना दी गई तो सबसे पहले एक कर्मचारी ने दुकान के अंदर घुस कर सिलेंडर को सीढ़ी के नीचे रखकर अगल बगल के खिड़की खोल कर आग बुझाई गयी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh