Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बच्चों को बेहतर पठन पाठन के साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रेरणा लक्ष्य - शिक्षक

बिलरियागंज । स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध पर बृहस्पतिवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पाण्डेय का शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।

उन्होंने बी आर सी पर उपस्थित शिक्षकों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बच्चों को बेहतर पठन पाठन के साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रेरणा लक्ष्य, आपरेशन कायाकल्प, डीवीटी, बच्चों का आधार वेरिफिकेशन, निपुण भारत आदि लक्ष्यों को समय से पूरा करें। शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कुशलतापूर्वक किया जाए,कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाय।इसके लिए हम सभी को मिलजुलकर आपसी सहयोग द्वारा इन योजनाओं को व्यवस्थित ढंग से पूरा करना है। 

नवागत बीईओ का शिक्षकों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया।इस दौरान अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,सूर्य कुमार राय,ओमप्रकाश मौर्य,विनीत सिंह,पूनम यादव,सोनू यादव,देवनाथ यादव,अजय प्रजापति,आशुतोष मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh