मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज के सर्वाधिक दुरूह मतदान केन्द्रों गोड़हिया नं. 3 के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय नई आबादी गजराज सिंहपुरवा व कम्पोज़िट विद्यालय लखनपुरवा तथा गोड़हिया नं. 2 का मतदान केन्द्र संविलियन विद्यालय मंगल मेला का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान डीएम ने पोलिंग स्टेशनों से सम्बन्धित मतदाताओं से मुलाकात कर इस बात की जानकारी प्राप्त की कि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। निरीक्षण के समय मौजूद लोगों को डीएम ने मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर डीएम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मौजूद महिला, पुरूष एवं युवाओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
डीएम मोनिका रानी ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिव्यांग मतदाता सुमित्रा, युवा मतदाता रेनू तथा वृद्ध महिलाओं एवं पुरूष मतदाताओं से अपील की कि आप लोग ग्रामवासियों को प्रेरित करें कि वे अनिवार्य रूप से मतदान अवश्य करें। डीएम ने ग्रामवासियों से कहा कि मतदान के दिन निर्भय होकर वोट देने ज़रूर जाएं। डीएम ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। डीएम ने लोगों से कहा कि मतदान दिवस के दिन परिवार के बुज़ुर्ग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें।
डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों व सुपरवाईज़र्स को निर्देश दिया कि डाक विभाग से समन्वय कर मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने बीएलओ व सुपरवाईज़र्स को यह भी निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित हो जाय। निरीक्षण के दौरान विगत निर्वाचन में कम मतदान के कारणों की जानकारी करने पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यहां के कुछ मतदाता घाघरा नदी के उस पार आबाद हैं जिस कारण उन्हें आने में कठिनाई होती है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज सत्य प्रकाश पाण्डेय को निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व नाव की व्यवस्था करा दें ताकि लोगों को आसानी हो। उन्होंने ग्रामवासियों का आहवान किया कि इस बार 60 प्रतिशत पार के लक्ष्य के साथ मतदान अवश्य करें।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, परिसर इत्यादि की साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए बच्चों से पुस्तक को पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, गुरूजन के समय से स्कूल आने-आने तथा एमडीएम में बनने वाली तरही के स्वाद के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
डीएम ने बच्चों को नसीहत दी कि मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज जितेन्द्र बहादुर चौधरी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Leave a comment