Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कमिश्नर एवं आईजी ने लिया मतदान स्थलों का जायजा

कासगंज। लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए जनपद कासगंज में चित्रा वी, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़, शलभ माथुर, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़, सुधा वर्मा जिलाधिकारी कासगंज, अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज ने जनपद कासगंज का भ्रमण किया। 

भ्रमण के दौरान थाना ढोलना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुर माफी, थाना क्षेत्र कासगंज स्थित पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय नगर कासगंज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दिनांक 19 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव हेतु केन्द्र पर मंडल के आला अधिकारियों ने मतदान से पूर्व की तैयारियों को देखा गया, मतदान केन्द्र के आसपास ईंट-पत्थर आदि हटाने व बिजली, पानी एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने तथा मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाये रखने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 

इसके उपरांत मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराने, जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त सूरज प्रसाद डागा इन्टर कालेज कासगंज जिसमें पेरा मिलिट्री फोर्स रुकने के स्थान का भी भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, पेरा मिलिट्री फोर्स के जवानों से वार्ता की गयी, तत्पश्चात मंडी समिति कासगंज में चुनाव सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर, कलेक्शन सेंटर तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बेरीकेडिंग किए जाने एवं सीसीटीवी कैमरे समय से लगाये जाने, मतदान उपरान्त पोलिंग पार्टियों के ईवीएम जमा करने हेतु वाहनों के लगने वाले जाम के सम्बन्ध में पहले से यातायात व्यवस्था किये जाने एवं आदर्श आचार चुनाव संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तदोपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया, सुरक्षा में लगी पुलिस गार्द, सीसीटीवी केमरे एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्योहार होली, ईद, रमजान, नवरात्रि रामनवमी तथा लोकसभा आम चुनाव – 2024 की तैयारियों से सम्बन्धित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी एवं बिन्दुवार समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh