Latest News / ताज़ातरीन खबरें

17, 18 व 19 फरवरी, 2024 को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 का आयोजन

लखनऊ।गत वर्षों की भाँति प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 का आयोजन इस वर्ष 17, 18 व 19 फरवरी, 2024 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जाना निश्चित हुआ है। प्रदर्शनी में प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन / ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का ऑनलाइन / आफ लाइन पंजीकरण 23 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। पंजीकरण की अन्तिम तिथि 08 फरवरी 2024  निर्धारित है।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमियों से अपेक्षा की  है कि समस्त प्रतिभागी अपने-अपने उद्यानों व गृहवाटिकाओं की भली-भांति तैयार कर लें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 08 फरवरी 2024 को सायं 05रू00 बजे तक कार्यालय-अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में पंजीकरण आन लाइन / आफ लाइन  पर कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उद्यानों तथा गृहवाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग  10 व 11 फरवरी, 2024 को निर्णायक टोलियों द्वारा की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय-अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से (फोन नं0-0522-2975506) पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh