Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बालिकाओं में राजकीय बालिका बालकों में जनता अंबारी अव्वल, आजमगढ़ महोत्सव के प्रथम चरण की फूलपुर तहसील की प्रतियोगिता

•जनता अंबारी और एमआरडी स्कूल में हुई प्रतियोगिता

•फूलपुर तहसील के जनता इंटर कालेज में हुई खेल प्रतियोगिता

अंबारी आजमगढ़ । खेल महोत्सव के प्रथम चरण में फूलपुर तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जनता इंटर कालेज अंबारी और एमआरडी इंटर कालेज अंबारी में हुईं। इन प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी एवं अशरफिया इंटर कालेज माहुल जबकि बालक वर्ग मेंजनता इंटर कालेज अंबारी का जलवा रहा। प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी आजमगढ़ खेल महोत्सव में शामिल होंगे।

एमआरडी इंटर कालेज अंबारी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की टीम ने एमआरडी इंटर कालेज अंबारी की टीम को 36 के मुकाबले 74 पॉइंट से पराजित किया। जनता इंटर कालेज अंबारी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रजापति जनता इंटर कालेज अंबारी प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में शिवा यादव ने अशरफिया इंटर कालेज माहुल प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में यशवंत यादव अशरफिया इंटर कालेज माहुल प्रथम रहे। वहीं डिस्कस्थ्रो बालिका वर्ग में खुशी यादव श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी को प्रथम स्थान मिला। शार्टफुट बालिका वर्ग में खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेवलिंग थ्रो में मोगीरा लख्खी देवी तुलसीप्रसाद फत्तनपुर स्कूल प्रथम रहे। बालक वर्ग डिस्कथ्रो रोहित कुमार नंदन जनता अंबारी प्रथम रहे। लंबी कूद में अर्जुन जनता इंटर कालेज अंबारी प्रथम रहे। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य जनसेवक इंटर कॉलेज सलारपुर सर्वेश्वर पाण्डेय, आयोजक प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेन्द्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी परशुराम यादव, प्रधानाचार्य अशरफिया इंटर कॉलेज माहुल डॉ बदरुद्दीन, प्रदीप यादव, डॉ रफीउद्दीन, अरुण यादव, प्रमोद शर्मा, संजीव कुमार, श्रद्धा सिंह, राममूरत यादव, सानुल्लाह, देवेश, राकेश, वीरेंद्र यादव, संजय कुमार आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh