Maha Dipawali 22 January|राम आगमन की तैयारी, गांव गांव मनाई जाएगी दीपावली
अहरौला- आजमगढ़।22जनवरी 2024को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है पूरे प्रदेश को राम मय बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा खास तैयारी किया जा रहा है 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा केंद्र एवं प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में श्री राम के चरित्र एवं आदर्शों को उतारने के लिए संकल्पित है प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर शासन द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश के सभी गांव में स्थित राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सभी सरकारी इमारतों स्कूल एवं कॉलेज में साफ सफाई सजावट भजन कीर्तन आदि की तैयारी को लेकर शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में एडियो पंचायत अहिरौला संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा अहिरौला ब्लाक अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी ,रोजगार सेवक एवं सचिव को शक्ति से निर्देशित किया गया है कि गांव में स्थित राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर धार्मिक स्थलों सरकारी इमारत स्कूल एवं कॉलेजों को राम आगमन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हुए इन सब स्थान को विशेष महत्व दिया जाए और उनकी स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए जिसके लिए इन स्थलों पर 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी के मध्य साफ सफाई का अभियान चला कर इन्हें पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जाए एवं सभी धार्मिक स्थलों एवं सरकारी इमारत को साफ सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया जाए पूजा कीर्तन आदि करवाया जाए एवं 22 जनवरी के दिन सभी मंदिरों में सजावट कर भजन कीर्तन पूजा पाठ सुंदरकांड आदि का प्रबन्ध कर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन को यादगार बनाने के लिए इन सभी स्थलों पर सायं काल दीपोत्सव का आयोजन किया जाए ।।
Leave a comment