Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh News|शॉर्ट सर्किट से गरीब की झोपड़ी में लगी आग, लड़की की शादी में देने के लिए रखा सामान जलकर हुआ खाक

अतरौलिया। शॉर्ट सर्किट से गरीब की झोपड़ी में लगी आग, लड़की की शादी में देने के लिए रखा सामान जलकर हुआ खाक।

बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के  अतरौलिया पुरवा गांव में बीती रात लगभग ढाई बजे साथ सर्किट की वजह से एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में लड़की के शादी में देने वाला सामान  जलकर खाक हो गया। मई माह में लड़की की शादी की हो रही थी तैयारी। बता दे कि पीड़ित गांव निवासी लालचंद राजभर  ने बताया कि बीती रात को हम लोग खाना पीना खाकर सो गए थे कि अचानक शार्ट सर्किट की वजह से घर में लगभग ढाई बजे आग लग गई, किसी तरीके से स्थानीय लोगों की मदद से झोपड़ी में बंधी गाय को तो बचा लिया गया लेकिन इसी झोपड़ी में मेरी लड़की की शादी में देने का सामान रखा हुआ था जो आग की चपेट में आ गया और सब जलकर खाक हो गया। उसी झोपडी में गैस सिलेंडर भी रखा था जिसको आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया और आग की लपटें और भयानक हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया। बेटी की शादी में देने के लिए गरीब परिवार मेहनत मजदूरी करके  दहेज में देने के लिए टीवी,सूटकेस, कूलर, साड़ी कपड़े ,गहने, गेहूं चावल इकट्ठा किया था भीषण आग में सब जलकर राख हो गया और गरीब परिवार के अरमानों पर पानी फिर गया । शॉर्ट सर्किट से लगी इस भीषण आग में गरीब परिवार का लगभग ढाई से तीन लाख रुपये और सामान का भारी नुकसान हुआ। प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा और गरीब परिवार का पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। बेटी की शादी के लिए गरीब परिवार पाई पाई इकट्ठा करने में जुटा हुआ था। हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को जानकारी दे दी गई है। बिजली विभाग की लापरवाही जग जाहिर है आग लगने की घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचित करने के लिए फोन किया गया लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh