जन जीवन आधार सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर, दो सौ लोगो ने लिया भाग
गोरखपुर उत्तर प्रदेश। जन जीवन अधार सेवा फाउंडेशन जिला इकाई गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया| यह कार्यक्रम कृष्णा चश्मा घर, ग्राम- लक्ष्मणपुर, माई धीया चौराहा, गोरखपुर में आयोजित हुआ।
जिसमें महाराष्ट्र चलकर आए संस्थापक व अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य ने कहा कि,"चिकित्सा शिविर के आयोजन से जरूरत मंद भाईयो को विशेष लाभ प्राप्त होगा।"
कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष का विशेष सम्मान किया गया। साथ में प्रोग्राम में उपस्थित सम्माननीय अतिथि जिला महिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गोरखपुर सोनिया शुक्ला को फूल माला से सम्मानित किया गया| चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग संजय सेवा संस्थान हॉस्पिटल, शंकर आई केयर हास्पिटल, साई आई केयर हॉस्पिटल, कृष्णा चश्मा घर ने किया। जिसमें देवरिया से आए देवरिया जिला उपाध्यक्ष शशि कुशवाहा, डॉक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव ,उत्तर प्रदेश सलाहकार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, जिला सचिव गोरखपुर अनिरुद्ध दुबे और बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी के समक्ष मेडिकल हेल्थ चेक अप एवं ऑपरेशन में अपना बहुमूल्य समय देकर समाज सेवा में लगे डॉक्टर लोगों को संस्था द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। करीब 200 लोगों ने इस सुविधा से लाभांशित हुए|
Leave a comment