Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अहरौला से कप्तानगंज तक जर्जर हो चुकी सड़क के लिए संग्राम का सड़क पर महासंग्राम , 3 किलोमीटर तक निकाली गई पैदल जन आक्रोश यात्रा

अहरौला आजमगढ़। एक दशक से जर्जर अवस्था में अहरौला कप्तानगंज मार्ग को बनवाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव के नेतृत्व में मडना बाजार से बस्तीभुजबल तक 3 किलोमीटर सड़क से पैदल यात्रा कर आक्रोश और विरोध प्रदर्शन किया यात्रा में शामिल सभी के हाथों में अहरौला कप्तानगंज मार्ग बनाना है लोकतंत्र बचाना है भाजपा को हटाना है भाजपा सरकार निकम्मी है भाजपा सरकार बदलनी है नारे लगाते हुए लोग जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए जन आक्रोश यात्रा मडना बाजार से कई हजारों की संख्या में 1:30 बजे शुरू की गई जो बस्तीभुजबल में लगभग ढाई बजे पहुंची बस्ती भुजबल  प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मंच लगाया गया था जहां सपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ और वहां पर लोगों ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और देश हित में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा सरकार को हटाने का लोगों से आह्वान किया गया। अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यह एक छोटी  सड़क है यह जिले की इकलौती सड़क है जिसके लिए इतने संघर्ष किए जा रहे हैं इस सड़क को बनवाने की मांग करते-करते विधायक हूं मुझे भी सड़क पर उतरना पड़ा है मैं सदन में आवाज उठा चुका हूं भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया कहां यही विकसित भारत भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा है सडक को लेकर 6 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं सरकार को यह दिखाई नहीं दे रहा है सिर्फ और सिर्फ विकसित भारत यात्रा के नाम पर प्रचार तंत्र चलाया जा रहा है। यहां तो सड़क की  बनाने की मांग करने पर भाजपा सरकार में लोगों पर मुकदमे दर्ज होते हैं जो इसी कप्तानगंज अहरौला मार्ग को बनाने की मांग करने पर लोगों के ऊपर हुए थे। सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं यहां जल मिशन चलाया जा रहा है सड़क और सीसी इंटरलॉकिंग तोड़कर लोगों को चलना दुश्वार कर दिया गया है। सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों को सरकार बढ़ावा दे रही है विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर कोई ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं बाचा  जिसने आवाज ना उठाई हो यहां तक कि मैं विधानसभा में सवाल उठाया हूं और जवाब जो मिला वह काफी निंदनीय है लोक निर्माण मंत्री के द्वारा जवाब दिया गया कि वित्तीय उपलब्धता के ऊपर निर्भर करता है यहां तक की इसे लेकर 6 सालों से लोग सड़क पर भूख हड़ताल प्रदर्शन यहां तक की मुकदमा भी लोग इसके मांग को लेकर झेल रहे हैं आखिर सरकार क्या चाहती है उन्होंने कहा कि जनहित में सरकार हर किलोमीटर पर योगी और मोदी जी की तस्वीर  लगा दे लेकिन इस सड़क का निर्माण जनहित में कर दे अभी बीते शनिवार को दोपहर में इसी सड़क पर समदी गांव के पास एक हादसा हुआ इकलौता परिवार का चिराग बुझ गया जो अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था सडक जर्जर स्थिति के चलते ही दुर्घटना हुई और सड़क पर चलने वाले व्यक्ति की दुर्घटना हो रही है इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग पर कौन सी कार्रवाई सरकार कर रही है अगर सरकार ने अभी इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक बड़ा आंदोलन चलाने को मजबूर होगी
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व  कैबिनेट मंत्री बलराम यादव,  विधायक नफीस अहमद, विधायक बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर, पूजा सरोज, एच एन पटेल, बृजलाल सोनकर, हरिकेश यादव, प्रभूदीन यादव, प्रमुख चंद्रशेखर यादव, हरिश्चंद्र यादव, रामपलट गुप्ता, जय प्रकाश यादव,  बाबूराम यादव, बिंद्रेश यादव, राजाराम यादव, महेंद्र यादव,वर्मन यादव, भारी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने संबोधित किया और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh