नगर में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा , लगे जयश्रीराम के नारे
जलालपुर ,अंबेडकर नगर ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति समेत नगरवासियों ने भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा सहित अन्य संगठनों के स्वयंसेवक व कार्यकर्ता शामिल रहे।नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में जिला प्रचारक शैलेंद्र ,नवनीत ,सुभाष राय,किरन पांडे,राम प्रकाश यादव,संजीव मिश्र,विकाश निषाद आदि की मौजूदगी में निकली इस यात्रा के दौरान माहौल राम मय बना रहा।
जलालपुर नगर तथा आसपास के लोगाें में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। गंजा मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से प्रभु श्रीराम के पूजन के साथ अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। पीत वस्त्रों में अक्षत कलश को सिर पर धारण किए महिलाएं और श्री राम दरबार की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रहीं। कलश यात्रा के दौरान युवा देवेश मिश्र,आनंद मिश्र,अमित गुप्त,सोनू गौड आदि ने व्यवस्था की कमान संभाली। नगपुर मोड़,सराय चौक जमालपुर चौराहा, मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए यात्रा नगर भ्रमण कर श्री शीतला माता मठिया मंदिर पर भव्य आरती के साथ संपन्न हुई।रास्ते में विभिन्न जगहों पर आशीष सोनी, कृष्ण कुमार गुप्त रिंनु ,आशाराम, अजीत निषाद, सतनाम सिंह, विनोद गुप्त, बबलू त्रिपाठी, अनुज सोनकर आदि ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। चौक से मंदिर पहुंचने तक श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भक्ति गानों पर डांस करते हुए नजर आए। नगर कारवां अभिषेक उपाध्याय ने आए हुए राम भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बहुत वर्ष के बाद भगवान श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसलिए हर भारतवासी का फर्ज बनता है कि 22 जनवरी को देश के हर घर में दिया जलाकर खुशी जाहिर करें। इस अवसर पर ओमप्रकाश , हेमंत , बाबूलाल गुप्त, रामकिशोर राजभर, केसरी नंदन त्रिपाठी ,केशव श्रीवास्तव, नीरज अग्रहरि ,पंकज हलदर, अशोक मौर्य,पंकज वर्मा, गौरव उपाध्याय,संदीप अग्रहरि बेचन पांडे, विपिन पांडे समेत आदि युवा एवं मातृ शक्ति मौजूद रही।
Leave a comment