अयोध्या में NDRF ने डूबने से बचाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का अभ्यास
अयोध्या - लखनऊ।डूबने से बचाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण एन०डी०आर०एफ० द्वारा अयोध्या में किया गया । गुरुवार को गुप्तार घाट अयोध्या में NDRF द्वारा डूबने से बचाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का अभ्यास किया गया जिसमे पानी में डूबने का दृश्य रखा गया था I
इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में उपकरणों की जानकारी दी गई तत्पश्चात सरयू नदी के गुप्तार घाट पर एक नाव के उलटने का माँक अभ्यास किया गया इसमे डूबने बाले व्यक्ति को कैसे बचाया जाता है इसका प्रदर्शन किया गया और किन किन उपकरणों का उपयोग किया गया यह भी प्रदर्शित किया गया तथा द्वितीय चरण में मोक अभ्यास किया गया I फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। NDRF के जवानों ने रेस्क्यू से भी घायलों को बाहर निकाला I सभी ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया ।
यह अभ्यास 11 एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन तथा NDMA सलहकार K.P सिंह की अध्यक्षता में संचालित किया गया। इसमें 11 एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम के साथ, SDRF, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, NCC,नगर निगम ,जिला प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करना है l
इस माँक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी संतोष कुमार उप कमांडेंट ने किया तथा एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व निरीक्षक राम सिंह द्वारा किया गया I इस मोक अभ्यास में NDRF की 27 सदस्यीय टीम द्वारा बचाव का कार्य किया गयाI इस मोक् अभ्यास में NDMA सलहकार K.P सिंह के साथ अन्य अधिकारी एवं अयोध्या के जिला प्रशासन के अधिकारीगण इत्यादि उपस्थित रहेI
Leave a comment