शिक्षा वो शेरनी का दूध है जों मरते दम तक दहाड़ता है
अहरौला आजमगढ़। शिक्षा वो शेरनी का दूध है जों मरते दम तक दहाड़ता है ,स्वर्गीय कोमल यादव जों क्षेत्र के शिक्षा के जन नायक कहे जाते थे।आज उनकी 97वी पुन्य तिथि पर विशेष कार्यक्रम में पहुंचे , उनके पुत्र अपर आयुक्त भारत सरकार ब्रजेन्द्र यादव ने कहा कि, "जब तक इस धरती पर मेरा अस्तित्व रहेगा तब तक मैं अपने पिता के किए गए कार्यों को सदा अपनी प्रेरणा मानकर उनके आदर्श पर चलने का काम करता रहूंगा।"
इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहाकि,"स्वर्गीय कोमल यादव अपना पूरा जीवन शिक्षा की अलख जगाने में लगा दिए, ऐसे जननायक के कार्यक्रम में पहुंचने का बहुत कम लोगों का सौभाग्य मिल पाता है।"
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रमुख शकील अहमद ने कहा कि," स्वर्गीय कोमल यादव गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में पहला शिक्षा का अस्तम्भ खड़ा किए थे"।
क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि," स्वर्गीय कोमल यादव अहरौला क्षेत्र के लिए शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाते थे, उनके आदर्श सदा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।"
इस मौके पर सज्जन यादव , प्रभु दिन यादव, बृजेश यादव, विनित यादव, भालचंद्र त्रिपाठी भैरो यादव, विन्द्रेश यादव, राम अछैवर मौर्य, राम जतन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment