एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत पावर हाउस पर लगी उपभोक्ताओं की कतार
अहरौला - आजमगढ़।आज दिन रविवार को भी एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग अहरौला रेडहा का कार्यालय खुल रहा जहां बिजली विभाग द्वारा संचालित बिल भुगतान में ब्याज पर माफी का आज 31 दिसंबर को अंतिम दिन था जिसको लेकर के उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पावर हाउस पर पहुंचकर अपने बिल के निस्तारण के लिए कतार में लगे रहे वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पावर हाउस के एसडीओ अवधेश यादव और अवर अभियंता शोभनाथ गौतम अलग-अलग काउंटर बनाकर एक-एक उपभोक्ता की समस्याओं को सुनते हुए उनके बिल भुगतान की भी विसंगतियों को दूर करते हुए एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिए जा रहे थे उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादातर शिकायतें विल की रीडिंग ज्यादा आने की थी जिसका कई लोगों का निस्तारण भी किया गया सरवर की गति कम चलने के कारण कई उपभोक्ता आज अंतिम दिन इस योजना का लाभ नहीं ले पाए फिलहाल आज अंतिम दिन कम से कम 25 उपभोक्ताओ ने अपने बिल का भुगतान कर के एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लिया जिसमें विद्युत विभाग को लगभग पांच लाख रुपए की राजस्व की वसुली हुईं 8 नवंबर 2023 से शुरू की गई इस योजना में नवम्बर महीने में विभाग के उच्च अधिकारियों ने अहरौला पावर हाउस को 77 लाख रुपए राजस्व वसुली जमा करने का लक्ष्य दिया गया था पावर हाउस के सम्बन्धित एसडीओ अवधेश यादव व जेई शोभनाथ गौतम और सहायक टीम में सुनील राय, राजेश यादव, सुधाकांत, मुलायम यादव, मनोज यादव संतलाल के प्रयास से निर्धारित लक्ष्य को पुरा करने से भी ज्यादा लक्ष्य को पुरा कर के सासन की मंशा को पूरा किया है
Leave a comment