अलाव जलाने के लिए ईओ ने दिया आदेश
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में अलाव का इओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने दिया आदेश इओ ने बताया कि ठंड को देखते हुए हर हालत में जगह जगह जलवाया जायेगा अलाव ताकी लोगों ठंड से कोई परेशानी ना हो और प्रत्येक बाजार में अलाव जलता रहे वहीं सभी सफाई नायक को साफ सफाई करने के लिए लिए गुगल माध्यम से कनेक्ट कर साफ सफाई के लिए अवगत कराया गया और नगर पालिका परिषद चौबीस घंटे खुले रहेंगे और सभी सफाई कर्मियों के विडियो कालिंग के जरिए मानिटरिग की जायेगी जिसमे कार्यालय में दो दो लोग आठ आठ घंटे की ड्युटी करेंगे और सफाई का कार्य चौबीस घंटे चलेगा जिसमें सभी लोग आन लाइन जुड़े होंगे और किसी को कही कोई परेशानी होगी तुरंत कंट्रोल रूम को अवगत करायें और कंट्रोल रूम तुरंत समस्या का निस्तारण अपने उपर के लोगों को अवगत करायेंगे अगर इनमें से किसी से भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है तो हमें तुरंत जानकारी दे ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके वहीं इओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार एक रुपए आप अगर ले रहे हैं तो उसके ऐवज में कार्य जरुर करना होगा चाहे वह कोई भी हो किसी को काम के दौरान कोई बहाना नहीं चलेगा और सभी सफाई कर्मी ठंड को देखते हुए अपने बचाव भी करते रहेंगे ताकि किसी को ठंड आदि ना लगे|
Leave a comment