Latest News / ताज़ातरीन खबरें

व्यथित की कविता में है पीड़ित मानव समाज की व्यथा - डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु

- डॉ जयसिंह व्यथित की चौथी पुण्यतिथि पर समारोह
कादीपुर (सुलतानपुर)। डॉ जयसिंह व्यथित सर्वोदयी साहित्यकार थे ।उनकी रचनाओं में पीड़ित मानव समाज की व्यथा है। यह बातें डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहीं। 
वह बुधवार को नगर पंचायत सभागार में साहित्यकार डॉ जयसिंह व्यथित की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए लम्भुआ के समाजसेवी चितरंजन सिंह ने कहा कि जयसिंह व्यथित बचपन से ही साहित्यिक सांस्कृतिक व सामाजिक प्रवृत्तियों से ओतप्रोत थे । 
डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने कहा कि जयसिंह व्यथित ने गुजराती और हिन्दी में साहित्य की रचना की । उनकी रचनाएं साहित्य की अमूल्य निधि हैं। 
स्वागत व संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु तथा आभार ज्ञापन संयोजक पवन कुमार सिंह ने किया। 
इस अवसर पर ब्रजेश कुमार पाण्डेय इन्दु, डॉ.राम प्यारे प्रजापति, संकठा प्रसाद सिंह देव, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश, सुरेश चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,देवेश सिंह, शिवेश सिंह व सूर्यांश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh