ठंड ने दी दस्तक, एस डी एम ने लिया जायजा ,दिये निर्देश
कादीपुर सुल्तानपुर । ठंड ने दी दस्तक, एस डी एम ने लिया जायजा ,दिये निर्देश ।बीती रात्रि उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ नगर का भ्रमण कर ठंड से बचाव के लिए रैन् बसेरे को देखा व नगर मे गरीब निराश्रित लोगो को कंबल देकर उन्हे रैंन बसेरे तक पहुंचाया ,बस अड्डा व रैन् बसेरा मे आलावा जलता पाया गया , रैन् बसेरे की स्थिति भी बेहतर मिली , नगर भ्रमण के दौरान उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल भी मौजूद रहे ।तत्पश्चात उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने चीनी मिल स्थित गोबंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया वहा भी गोबंशो को ठंड से बचाव के लिए एक तरफ पल्ली लगी पायी गयी , उन्होंने दूसरी तरफ खुले को भी पल्ली से ढकने का निर्देश दिया और कहा की इस भीषण ठंड मे कोई खुले मे न सोये नगर मे बने रैन् बसेरे का सहारा ले तथा गोबंशो की देख रेख भी और बेहतर की जाए , गोबंशो को भी ठंड से बचाव के और बेहतर उपाय किये जाये ।
इसके बाद उपजिलाधिकारी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत दोस्तपुर मे बने रैन् बसेरे का निरीक्षण कर एक यात्री जो बस का इंतजार कर रहा था उसे बस न मिलने की स्थिति मे रैन् बसेरे पर रोका ,नगर भ्रमण के दौरान जरूरत मंदो को कंबल भी बितरित किया। नगर भ्रमण के दौरान दोस्तपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर मौजूद रहे । नगर भ्रमण उपरांत उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने गोबंश स्थल को भी देखा और वहा पाये गये गोबंशो को ठंड से बचाव करने के लिए मात हतो को निर्देशित किया । उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्र , तहसीलदार मयंक मिश्र व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर लक्ष्मी कांत मिश्र भी मौजूद रहे ।
Leave a comment