धूमधाम से मनाई गई महाराज बिजली पासी की जयंती
दीदारगंज-आजमगढ ।सोमवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के अमरेथू(तकिया)गांव में महाराज बिजली पासी की एवम पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे कार्य क्रम में मुख्य अतिथि ने महाराज बिजली पासी के एवम अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद राष्ट्रीय पासी विकास संघ के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर उन्हें डाॅ अभिषेक रावत पासी प्रदेश शोध प्रमुख अनुसूचित मोर्चा उत्तर प्रदेश के हाथोंतलवार भेंट की इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराज बिजली पासी बिजनौर जिले में पैदा हुए थे जो विजना देवी पासी व नथावन देव पासी की संतान थे जो अति होनहार थे उन्होनें मुगलों से लड़कर उन्हे परास्त कर साम्राज्य की स्थापना की तथा बिजनागढ तथा देवगढ किला की स्थापना की आज विजनागढ को बिजनौर के नाम से जाना जा रहा है साथ ही साथ वीरांगना ऊदा देवी पासी के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36अंगरेज सैनिकों को ब्रिटिश सरकार के समय गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था लखनऊ में उनकी स्मृति में ऊदा देवी पासी राजकीय चिकित्सालय स्थापित है
पासी जाति का मतलब है ईमानदार ,पहरेदार। कार्य क्रम में दूर दराज से आये हुए पासी समाज के लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर इंद्रपति सेवक ,संजय राजभर ,अवधेश पासी, मिश्री लाल पासी, धर्मेंद्र पासी ,दिनेश कुमार प्रिंस, भानुप्रताप पासी, राम आसरे पासी, मंगला प्रसाद पासी, शिवपूजन पासी ,राम प्रकाश पासी, रामचेत पासी, शिव चरण पासी, हरि पासवान, डाॅ संजय पासी, गुलाब पासी, सनोज पासी व कैलाश पासी अध्यक्ष पासी एकता मिशन आजमगढ की गरिमामयी उपस्थिती थी।
Leave a comment