Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मैरिज लॉन एवं बैंकवेट हॉल के जी०एस०टी० रिटर्न्स एवं अन्य विवरणों की हुई जांच

लखनऊ: कमिश्नर, राज्य कर विभाग, लखनऊ द्वारा मैरिज लॉन एवं बैंकवेट हॉल फर्मों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त ग्रेड 2 (वि० अनु० शा०) जोन प्रथम, राज्य कर, लखनऊ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मैरिज लॉन एवं बैंकवेट हॉल की एक फर्म के द्वारा दाखिल जी०एस०टी० रिटर्न्स एवं अन्य विवरणों का विभागीय आई०टी० टूल्स का प्रयोग कर परिशीलन किया गया। परिशीलन करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि फर्म द्वारा मुख्यतः बी टू सी आउटवर्ड सप्लाई दाखिल की जा रही है तथा उसमे कर की दर को कम करके प्रदर्शित करते हुए, करापवंचन करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस आधार पर अपर आयुक्त महोदय द्वारा श्री प्रकाश यादव, संयुक्त आयुक्त (वि० अनु० शा०) संभाग- बी, राज्य कर, लखनऊ को फर्म के दाखिल रिटर्न्स एवं वास्तविक कार्य प्रणाली की विस्तृत जाँच करने का निर्देश दिया गया। संयुक्त आयुक्त द्वारा परीक्षण पर फर्म के रिटर्न्स मे व्यापक कमियों को देखने पर उन्होंने  अजीत कुमार सिंह उपायुक्त (वि० अनु०शा०) रेंज - बी, राज्य कर, लखनऊ तथा श्री हर्षित श्रीवास्तव, राज्य कर अधिकारी (वि० अनु० शा०) रेंज बी, राज्य कर, लखनऊ को फर्म के व्यापर स्थल की रेकी हेतु निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों द्वारा कई दिनों तक फर्म मे होने वाले शादी एवं अन्य पार्टियों की सूची बनाते हुए क्षेत्रीय सूचनाए एकत्र की गई।
इस आधार पर संयुक्त आयुक्त द्वारा 21 दिसम्बर, 2023 को फर्म की जाँच के निर्देश दिए गए। जाँच के दौरान उपायुक्त (वि० अनु० शा०) श्री अजीत कुमार सिंह, श्री विजय पाल सिंह, सहायक आयुक्त श्री विशाल सिंह, राज्य कर अधिकारी  हर्षित श्रीवास्तव,  दिवाकर दुबे,  भावेश तिवारी एवं  बैजनाथ ने दो टीमों मे व्यापर स्थल की जाँच करते हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अभिग्राहित किये । जिनके आधार पर स्पष्टः प्रमाणित होता है कि फर्म द्वारा सपरेशन ऑफ टर्नओवर किया जा रहा है तथा कर की दर को भी कम प्रदर्शित करते हुए कर भुगतान से बचने का प्रयास किया जा रहा है। जाँच के समय फर्म द्वारा 1 करोड़ रूपया कर के रूप में जमा किया गया। अभिग्राहित दस्तावेजो का परिशीलन जाँच इकाई द्वारा किया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh