Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाई-बहन बने दूल्हा-दुल्हन, जांच के लिए बनी कमेटी, पांच दिन में मांगी रिपोर्ट

हाथरस। सामूहिक विवाह समारोह में भाई-बहन को दूल्हा- दूल्हन बनाकर शादी करा दी गई। पहले से ही शादीशुदा जोड़ों की फिर से शादी करा दी गई। मामले में जांच कमेटी गठित कर पांच दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। हाथरस में 15 दिसंबर को हुए सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़े के खुलासे ने नगर पालिका में खलबली मचा दी है। जिन तीन जोड़ों की शादी पर सवाल उठ रहे हैं, उनके नामों को नगर पालिका के चार कर्मियों की कमेटी ने अंतिम रूप दिया था। अब फर्जीवाड़े की जांच का जिम्मा भी नगर पालिका के तीन कर्मियों की जांच कमेटी को दिया गया है। हाथरस में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस समारोह में विवाह बंधन में बंधे दो जोड़े पहले से ही शादीशुदा थे, जबकि एक भाई-बहन को कागजों में दूल्हा-दुल्हन बनाकर विवाह बंधन में बांध दिया गया। शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ तो नगर पालिका में खलबली मच गई। चूंकि पहले इन नामों को पालिका के चार कर्मियों की कमेटी ने ही अंतिम रूप दिया था, इसलिए प्रकरण की जांच के लिए अब तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। नगर पालिका के ईओ श्रीचंद्र ने बताया कि पहले की चार कर्मियों की कमेटी में नासिर खां, रविदास, पवन शर्मा, शालिनी सिंह थे, तो इस बार कमेटी में अवर अभियंता पारुल दीक्षित, कपिल कुमार सिंह और सत्यप्रकाश को नामित किया गया है। यह कमेटी पांच दिन में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh