Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नीलामी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र :नगर पंचायत सदस्य

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत बिलरियागंज में विगत वर्ष सन उन्नीस सौ अठ्ठासी से नंबर दो हजार बीस तक कोई कबाड़ा की निलामी नहीं हुई जिसमें नगर पंचायत के कबाड़ में बहुत कबाड़ रखें हुए थे जिसमे नगर पंचायत बिलरियागंज के इओ सुरेश कुमार ने उक्त कबाड़ा जिसमें दो ट्राली , सरिया, लोहे का दरवाजा,जंगला , टैंकर, एक टेम्पु,रिक्शा ,हाथ गाड़ी, सैकड़ों बैटरी,दो ऐसी,व मौलाना जौहर अली पार्क की(36) रेलिंग आदि रखा हुआ था जिसमें हम सदस्य गण अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी से बार बार अनुरोध किया कि इन तमाम चीजों की निलामी करा दिया जाय जिससे नगर पंचायत बिलरियागंज की आय हो सके लेकिन उपयुक्त सभी सामान चोरी से लोगों को बेच दिया गया जिसमें नगर पंचायत बिलरियागंज के सदस्य मुहम्मद साद,जैयप्रकाश,तारिक, रेहाना बानो,तारा, नसरीन बानो ,आदि ने इसकी शिकायत एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में जिलाधिकारी आज़मगढ़ को दी गई और कारवाई किये जाने की मांग किया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नगर पंचायत बिलरियागंज के कैम्पस में कबाड़ा का अंबार लगा हुआ था लेकिन अब कुछ गिने चुने कबाड़ दिखाई दे रहे है बाकी सब सामान नदारत है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh