सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 27 शिकायतों का निस्तारण
लालगंज (आजमगढ़ )उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभाग के कुल 27शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 3का मौके पर हि निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी के समक्ष भगवान पुर निवासी हरिश्चंद्र चौहान ने बताया कि उसके दरवाजे पर पड़ोसी अपने शौचालय का गन्दा पानी बहा रहा हैं जिसे बन्द करवा दिया गया था । 112 नम्बर कि पुलिस उसे खोलवा दिया और सोख्ता बनवाने के लिए कहा था आज तक सोख्ता नही बना सहित कुल 27शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 3शिकायती पत्रो का मौके पर हि निस्तारण कर के शेष को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया । इस अवसर पर एसडीओ विद्युत नवरंत्र राम, सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Leave a comment