Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मंदिर से चांदी की मूर्ति और मुकुट चोरी होने से प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप अहरौला


अहरौला - थाना क्षेत्र के ग्राम अरूसा में गांव के दक्षिण तरफ तमसा नदी के किनारे तट पर बरसों पुराना दुर्गा मंदिर में पत्थर की दुर्गा प्रतिमा स्थापित है वहीं पर प्रतिमा के बगल में 5 किलो वजन की चांदी की दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी पत्थर की प्रतिमा पर 500 ग्राम का चांदी का मुकुट लगाया गया था जिसे बीती रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिया और नदी के किनारे के रास्तों से गांव के ही पूर्व तरफ हरिजन बस्ती की तरफ ले गए इस मंदिर पर 1 साल से कोई पुजारी नियुक्त नहीं है वर्तमान में मंदिर की पूजा पाठ और देखरेख की जिम्मेदारी गांव के बगल भवरूपुर निवासी लालचंद राजभर कर रहे थे आज दिन शनिवार को जब सुबह लालचंद राजभर और गांव के कुछ लोग मंदिर पर पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे तो देखा कि पत्थर की दुर्गा प्रतिमा के ऊपर लगा चांदी का मुकुट और बगल में स्थापित की गई 5 किलो वजन की चांदी की दुर्गा प्रतिमा गायब थी यह देखते ही सबके होश उड़ गए और लोगों ने शोर मचाया पूरा गांव जिसे आस्था का केंद्र मानते हुए पूजता है जब उस गांव के लोगों को पता चला मंदिर से उनके भगवान की प्रतिमा चोरी हो गई है तो देखते ही देखते गांव के लोग मंदिर की तरफ दौड़ पड़े इसकी सूचना अहरौला थाना को दिया गया आनन-फानन में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला घटना स्थल पर पहुँच गए जिसके बाद चोरी की छानबीन शुरू की गई मंदिर से पूर्व कुछ ही दूरी पर नदी के किनारे हाथ की चूड़ी और गले का माला गिरा हुआ पाया गया उसी आधार पर पुलिस की टीम नदी के किनारे होते हुए गांव के हरिजन बस्ती तक छानबीन करने पहुंची इसके बाद इसकी सूचना सीओ बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला और एसडीएम बुढ़नपुर अरविंद सिंह को दी गई सभी अधिकारी तुरंत मंदिर स्थल पर पहुंच गए इसके बाद जिले से डॉग स्क्वायड की टीम फॉरेंसिक टीम और एसओजी टीम भी पहुंच गई योगी सरकार में मंदिर से इस तरह चोरी होने से यह मामला हाई-फाई हो गया और सारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए डाग स्क्वायड की टीम छानबीन करने में जुट गई जिसके बाद खोजी कुत्तिया नदी के किनारे होते हुए अपने आप दौड़ते हुए गांव के हरिजन बस्ती में जाकर रुक गई जिसके आधार पर बस्ती के अंदर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की कई लोगों के नंबर लिए अब नंबर ट्रेस किया जा रहा है फिलहाल अभी तक इस चोरी का कहीं से कोई सुराग नहीं लग पा रहा है थानाध्यक्ष अहरौला श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh