Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निरस्त कोटे का संचालन यस एच जी की महिलाओं को सौंपा खुटहन


खुटहन ( जौनपुर) 6 फरवरी
विकासखंड खुटहन अंतर्गत धमौर गांव का पिछले 4 महीनों से निरस्त चल रहे सरकारी राशन की कोटे की दुकान का खुली बैठक में चयन कर दिया गया। इस कोठे की ज़िम्मेदारी गांव में संचालित स्वयं सहायता को दे दी गई। नोडल बनाए गए भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेश सिंह अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ गांव पहुंच प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक आयोजित करा कर किया गया।

शासनादेश के अनुसार गांव में संचालित एक से अधिक एसएचजी हो तो खुली बैठक में एक का कोटे के लिए चयन किया जाना है। उक्त गाँव में एक मात्र लक्ष्मी जनसेवा स्वयं सहायता समूह ही संचालित है। बैठक में उपस्थित गांव के 645 सदस्यों ने उक्त समूह को कोटे की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अपनी रजामंदी जाहिर की। समूह के सभी 14 सदस्यों ने अध्यक्ष कविता मौर्या को कोटा संचा़लन हेतु नामित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh