Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

  सुलतानपुर 28 जून/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 श्री संतोष राय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के आदेशानुसार दिनांक 10 जुलाई, 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सोमवार को प्रातः 10 बजे मा0 श्री इंतेखाब आलम अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुल्तानपुर की अध्यक्षता व श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में बैंक ऋण से संबंधित अधिक से अधिक वादो को निस्तारित किए जाने के प्रयास हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक से संबंधित अधिकारीगण व अधिवक्ता भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा सुल्तानपुर श्री अतुल कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
        इस बैठक में दिनांक 10 जुलाई, 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा इस बैठक में श्री इंतेखाब आलम अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुल्तानपुर द्वारा उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराए जाने का प्रयास करें।
        उपरोक्त के अतिरिक्त माननीय अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बैंक से संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि दिनांक 10 अप्रैल 2021 एवं 8 मई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जो कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसमें नियत किए गए वादों को भी दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत किया जाना सुनिश्चित करें तथा समस्त वाद कारियों को भी सूचित किया जाता है कि बैंक के ऋण से संबंधित उपरोक्त तिथियों में नियत वादों में सुलह समझौते हेतु दिनांक 10 जुलाई 2021 की लोक अदालत में उपस्थित होकर जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराएं यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh