Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

  सुलतानपुर 28 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को प्रातः में महिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी क्लीनिक में कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

      तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि माह जुलाई, 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही व कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 टेस्टिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने महिला चिकित्साल के एमसीएच विंग में पीकू वार्ड की व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया।
      इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राध बल्लभ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 ए0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 वी0के सोनकर, एल-2 हॉस्पिटल नोडल डाॅ0 गोपाल प्रसाद रजक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी, प्रभारी टीवी चिकित्सालय डॉ0 आर0 के0 कनौजिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम संतोष यादव, प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर डाॅ0 ए0पी0 त्रिपाठी, प्रभारी आपदा नियंत्रण कक्ष डाॅ0 आमिर सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh