Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चला कर किया गया जागरूक

अतरौलिया ।एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चला कर किया गया जागरूक।बता दें कि महिलाओं पर हो रही हिंसा व निरंतर छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर गीता व हमराहीओ द्वारा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों तथा नगर पंचायत के भीड़भाड़ वाले इलाके में अभियान चलाकर महिलाओं व लड़कियों को जागरूक किया गया ।जिसके क्रम में सर्वप्रथम सम्मो माता मंदिर परिसर में लोगों को जागरूक किया गया वही मास्क लगाने की सख्त हिदायत भी लोगो को दी गई ।तत्पश्चात नगर पंचायत के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों,चौराहो पर महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए बताया गया ।वही डायल 100 व 1090 वूमेन हेल्प लाइन तथा अन्य जरूरी बातें लोगों को बताई गई और उन्हें जागरूक किया गया। वहीं मंदिर परिसर के आसपास घूम रहे शोहदों को कारण पूछ कर वहाँ से हटाया गया। महिला सब इंस्पेक्टर गीता ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग सभी टोल फ्री नंबरो को याद रखिए और इसी के साथ मेरे नंबर को भी अपने पास रखिए कहीं भी कुछ आशंका होने पर तुरंत सूचित करें एंटी रोमियो की टीम मौके पर पहुंच जाएगी ।इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर गीता, नेहा अवस्थी, आकांक्षा वर्मा मौजूद रही ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh