Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने गला कम देने का लगाया आरोप : अतरौलिया

अतरौलिया ।कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने गला कम देने का लगाया आरोप। बता दें कि क्षेत्र के मुंडेरा स्थित कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा यूनिट से कम तथा तौल में भी कम राशन वितरण किया जाता है जिसकी कई बार शिकायत की गई फिर भी कोटेदार द्वारा यूनिट से कम गल्ला दिया जाता है ।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में भी शिकायत है ।ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार भी किया जाता है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।वही गांव के भैरवनाथ, मनोज कुमार, राम भरत ,रचमुनि आदि ने बताया कि प्रत्येक राशन कार्ड पर 2 से 3 किलो का राशन कम दिया जाता है उसके बाद भी कांटे से गल्ला कम दिया जाता है । आरोप लगाने वालों में गांव निवासी भैरवनाथ गुप्ता, राम भरत यादव, पलक धारी प्रजापति, राम केसर गुप्ता, रचमुनि, पंकज, विनोद ,संजय ,श्याम प्रकाश तिवारी ,सचिन, विनय कुमार, अमन तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। वही कोटेदार शिव शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार 25 वर्षों से कोटे की दुकान संचालित हो रही है ।मेरे द्वारा किसी को राशन कम नहीं दिया जाता है।चुनावी रंजिश के कारण मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है जो पूरी तरह से निराधार है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh