Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि जैसा कि दक्षिण भारत में कोरोना-19 का नया वैरिएण्ट डेल्टा ....

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि जैसा कि दक्षिण भारत में कोरोना-19 का नया वैरिएण्ट डेल्टा आया था, जिसकी वजह से अप्रैल एवं मई 2021 माह में बहुत अधिक संक्रमण फैला था। उन्होने बताया कि इसी प्रकार का कोरोना-19 का नया वैरिएण्ट डेल्टा प्लस के आने की सूचना मिल रही है, यह उससे भी अधिक घातक है। इसलिए आवश्यक है कि कोरोना के नए वैरिएण्ट डेल्टा प्लस से बचने के लिए पूरी सुरक्षा अपनाएं। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना का जो मूल मंत्र हैं, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन अवश्य करें, इससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे, साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लोग घर निकलें मास्क अवश्य लगायें। उन्होने कहा कि बिना आवश्यकता के बाजार न जायें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, अपने हाथों को बार-बार धोएं। उनहोने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय वैक्सीनेशन है, इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवायें। उन्होने बताया कि पूरा जिला प्रशासन वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। उन्होने बताया कि लगभग 25 हजार प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी लोग बढ़ चढ़कर आगे आकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं, ताकि आप स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh