Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस बल पर हमला करने वाले गोवध अधिनियम के 03 अभियुक्त गिरफ्तार :सरायमीर

आजमगढ़ सरायमीर: थाना सरायमीर में पुलिस बल पर हमला करने वाले गोवध अधिनियम के 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से 02 चापड़, 02 चाकू, 01 ठीहा, अन्य उपकरण व मोटरसाईकिल भी बरामद हुई। मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम बखरा मय फोर्स के मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। तो अभि0 गण जान से मारने की नियत से चापड़ से पुलिस टीम पर हमला कर दिये। जिनको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर अभि0 गणों के कब्जे से गोवंश से सम्बन्धित उपकरण की बरामदगी करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/21 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0, 86/21 , 87/21 व 88/21 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभि0 गणों को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया। पूछताछ करने पर बता रहे है कि वह लोग अपने गैंग के साथ मिलकर गोवंश को काट कर मांस को बेचकर जो भी पैसा मिलता था उसी से अपने परिवार का खर्च चलाते थे । पंजीकृत अभियोग में
मु0अ0सं0 85/2021 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सरायमीर, मु0अ0सं0 86/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर,
मु0अ0सं0 87/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर, मु0अ0सं0 88/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण में तारिख पुत्र दिलशाद निवासी डिग्घीपुर वार्ड नं0 02 निजामाबाद थाना निजामाबाद, 2. साकिब पुत्र स्व0 फारूख निवासी बखरा थाना सरायमीर व 3. हारिस उर्फ सद्दाम पुत्र मो0 इरसाद निवासी बखरा थाना सरायमीर हैं। बरामदगी में
1- दो अदद चापड़, दो चाकू, एक रेती, 2- एक ठिहा, एक नायलान की रस्सी, चार खुर घुटने से निचे का व एक मो0सा0 बर्माद हुई.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh