Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जेठहरी में कोटे की दुकान को लेकर जोरदार प्रदर्शन


दीदारगंज-आजमगढ़ : विकास खंड व तहसील क्षेत्र के मार्टीनगंज के जेठहरी गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में उपभोक्ताओं ने सरकारी खाद्यान्न कोटे की दुकान को गांव के किसी नये ब्यक्ति के नाम से किए जाने पर चर्चा की तथा प्रदर्शन किया उपभोक्ताओं की मांग है कि सरकारी खाद्यान्न की दुकान जो की पहले नरमादेवी पत्नी दयाराम के नाम से थी लगभग दो वर्ष पूर्व खाद्यान्न को कालाबाजारी करते समय गांव के कुछ लोगों ने पकड़ा था जिसपर दीदारगंज थाना में मुकदमा भी दर्ज हुआ था तथा दुकान भी निलम्बित कर दी गयी तब से सरकारी खाद्यान्न की दुकान को विकास खंड मार्टीनगंज के लसड़ा कला गांव में कर दी गई उपभोक्ताओं में कुछ ऐसे हैं जो दिब्यांग हैं तथा कुछ अति बृद्ध हैं तथा अन्य उपभोक्ताओं को भी राशन लेने चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राजपत,मूकेश सिंह शैलेस सिंह सरस्वती देवी,ऊषा देवी बलराजी,चनरा,इसरावती अलीशेर राकेश भृगुनाथ आदि थे पूर्तिनिरीक्षक मिथिलेश सिंह का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर नई दुकान का समायोजन कर दिया जाएगा


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh