Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गंगा दशहरा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का भैरव धाम मे लगा ताँता, पुलिस प्रशासन पूरी तरह रही मुस्तैद

 महराजगंज आजमगढ़ | गंगा दशहरा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का भैरव धाम मे लगा ताँता, पुलिस प्रशासन पूरी तरह रही मुस्तैद बताादें किआस्था एवं विश्वास के प्रतीक बाबा भैरव धाम पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा मेला प्रारम्भ हो गया है जो एक सप्ताह तक चलेगा । लोगों की मान्यता है कि गंगा दशहरा पर धाम स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा का दर्शन पूजन करने से सभी मानवीय परेशानिओं से मुक्ति मिल जाती हैं तो वहीं तमाम असाध्य बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है । इसी मान्यता और विश्वास के साथ दूर दूर से लोग अपने अपने मन्नतों को पूरा कर बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं|गंगा दशहरा के आज तीसरे एवं मंगलवार का दिन होने से दशर्नार्थ श्रद्धालुओं का ताँता लग गया |श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ स्वयं प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मेले परिसर मे भ्रमण करते रहे और ध्वनि विस्तारक यँत्र से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क के प्रयोग के सम्बन्ध मे जागरूक करते रहे |तो वहीँ स्थानीय प्रबंध समिति व ग्राम प्रधान राकेश यादव भी लोगो की सुविधा के लिए नि:शुल्क प्याऊ के साथ पूजा पाठ करने की व्यवस्था मे लगे रहे तथा श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं । कोरोना संक्रमण के चलते अबकी बार मेले में दूरदराज से व्यवसाय करने के लिए आने वाले व्यवसायियों की संख्या कम रही। मेले में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले और छोटे- बड़े मनोरंजन की दुकाने देखने को मिली |वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण खेती किसानी से जुड़े छोटे कृषि यंत्रों की भी दुकानें सजी हुई है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh