Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जूते की फैक्ट्री में लगी आग में जलने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

आजमगढ़। देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के पीरागढ़ी उद्योग नगर में स्थित जूता फैक्ट्री में लगी आग की घटना में लापता हुए जनपद के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत की पुष्टि हो गई। हादसे की खबर पाकर मृत भाइयों के परिजन सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जनपद के बरदह थाना अंतर्गत राजेपुर पसिका ग्राम निवासी रमेश कुमार व उनके तीन पुत्र दिल्ली में रहकर जूता फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ दिनों पूर्व रमेश कुमार अपने घर आए हुए थे जबकि उनके तीन बेटे अखिल,विक्रम व सोनू फैक्ट्री में काम कर रहे थे। बताते हैं कि सोमवार की सुबह जूता फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में कार्यरत आधा दर्जन मजदूर लापता हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और फिर लापता लोगों की तलाश शुरू हुई। मौके से कई अधजली लाशों को बरामद किया गया। बरामद शव में दो युवकों की शिनाख्त विक्रम व सोनू पुत्रगण रमेश के रूप में हुई। बताते हैं कि रविवार की रात मृतक दोनों भाई नाइट शिफ्ट में काम करने फैक्ट्री गए थे जबकि उनका बड़ा भाई अखिल कुमार दिन की शिफ्ट में ड्यूटी कर अपने आवास आ गया था। सोमवार की सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लगी और पसिका ग्राम निवासी विक्रम व सोनू की झुलस कर मौत हो गई। यह दुखद खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। काफी देर बाद मृतकों की शिनाख्त संभव हो सकी। मौत की पुष्टि हो जाने पर मृतकों के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में मृत दोनों भाई अभी अविवाहित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh