Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुल्तानपुर जिलाधिकारी के हाथों में दिया उवर्रक कम्पनी ने दिया एडवांस लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एम्बुलेंस की चाभी

सुलतानपुर: भारत सरकार की उर्वरक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) के सामजिक सरोकार कार्यक्रम (सी.एस.आर.) के अंतर्गत दिनांक-१८ जून दिन- शुक्रवार को एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस जिलाधिकारी श रवीश गुप्ता को कलेक्ट्रेट परिसर में कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी  संजीव रणदेव  (डीजीएम एचआर, एनएफएल दिल्ली), द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी के  सी.आर. लाखे (महाप्रबंधक,एन.एफ.एल., लखनऊ),  वीके यादव (राज्य प्रबंधक, उत्तर प्रदेश),  भदन सिंह  (मुख्य प्रबंधक, सी.एस.आर) तथा  पीके मिश्र (क्षेत्रीय प्रभारी, एन.एफ.एल., लखनऊ) एवं  राकेश कुमार पाण्डेय (जिला प्रभारी, एनएफएल, अयोध्या) जिले के प्रगतिशील उर्वरक व्यवसाई जय भारत मिश्रकी गौरवमई उपस्थिति में भेंट की गयी|
जिलाधिकारी महोदय ने विधिवत पूजा-अर्चना करके एंबुलेंस की चाबी ग्रहण करने के उपरांत चाभी को मौके पर उपस्थित सीएमएस डाक्टर एस सी कौशल को सौंपा तथा उन्होंने एनएफएल कम्पनी के इस लोकहित कृत्य की प्रशंशा करते हुये कहा कि इस एंबुलेंस से जनपद की चिकित्सकीय सुविधा को सम्बल मिलेगा| पूजा अर्चन आचार्य पंडित मुन्ना पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं लघु उद्योग भारती के संयोजक श्री रवींद्र त्रिपाठी ने देश की अग्रणी उर्वरक विनिर्माता कम्पनी एन.एफ.एल. के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये कहा कि जनपद के दूर-दराज का ग्रामीण जनमानस इस तोहफे से अवश्य लाभान्वित होगा एवं जनपद की आपात चिकित्सकीय सुविधा में यह एक गुणोत्तर वृद्धि है| हम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड को जनपद ही नहीं प्रदेश के व्यापारियों उद्यमियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।जनपद सुल्तानपुर के प्रगतिशील उर्वरक विक्रेता जय भारत मिश्र ने कहा कि एनएफएल द्वारा फुल लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिले को प्रदान की गई है यह जिले वासियों की जीवन रक्षा में एक अमूल्य सहयोग साबित होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh