Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आज़मगढ़ मंदुरी हवाईपट्टी से अगस्त में उड़ान की सौगात



● बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की टेक्निकल टीम ने किया निरीक्षण
● कुछ पोल व अन्य छोटी अड़चनों को जल्द हटाने को कहा

महराजगंज-आज़मगढ़। नेशनल हाईवे 233 के किनारे कंधरापुर क्षेत्र में मंदुरी हवाईपट्टी का गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की टेक्निकल टीम ने निरीक्षण किया। तहसीलदार सगड़ी विजेंद्र कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में निरीक्षण आदि कर कर जो बाधाएं हैं उसे टेक्निकल टीम ने दूर करने के लिए निर्देश दिए। जहां पर उड़ान भरने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।
वही एयरपोर्ट के आसपास कुछ बिजली के पोल रह गए हैं एवं कुछ बरसात में झाड़ियां उग गई हैं उसे हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके उपरांत आजमगढ़ जनपद से 2 महीने के भीतर उड़ान भरी जा सकती हैं। मंदुरी हवाई अड्डे को अंतिम रूप देने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने गुरुवार को दोपहर बाद पहुंचकर रुकावट दूर करने के लिए जांच की। जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संतोष व्यक्त किया। टीम द्वारा कुछ पेड़ों को ऊपर से काटने का निर्देश दिया तो हवाई अड्डे की दीवार से सटे इलेक्ट्रिक पोल को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के 2 टेक्निकल सदस्य शक्ति शरण त्रिपाठी व नवीन कुमार शर्मा के साथ सगड़ी तहसीलदार बृजेन्द़ उपाध्याय पीडब्ल्यूडीए वन विभाग की टीम ने पहुंच कर जांच की रुकावट को दूर करने के लिए कराए गए कार्य पर संतोष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के संचालन के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है । 30 जून तक सीटीसी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वही पैसेंजर चेयर्स वाराणसी एयरपोर्ट से मंदुरी एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। बैग्स ट्राली एक सप्ताह के भीतर मंदुरी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि सारे उपकरण लगाए जा रहे हैं ।जो बिजली के पोल हैं उन्हें हटाया जा रहा है। 2 माह के भीतर उम्मीद है कि इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सकती है जो जनपद के लिए एक बड़ी सौगात होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh