Politics News / राजनीतिक समाचार

उप चुनाव में भारी बवाल,लाठी चार्ज, आलाधिकारियों पहुंचे मौके पर

सुल्तानपुर : ग्राम सभा मुस्तफाबाद सरैया ब्लॉक दोस्तपुर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के अंतर्गत हुए प्रधानी के उपचुनाव में फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशी के साथ-साथ ग्राम वासियों और पुलिस के बीच हुई भारी झड़प इस दौरान पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा यहां तक की महिलाओं और छोटे बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा इस दौरान हुए लाठीचार्ज में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं और एक छोटी बच्ची का हाथ टूट गया है लगभग 4:00 बजे मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव मजिस्ट्रेट ने मौके का जायजा लिया और जिन जिन लोगों को चोटे आई हैं उनको अपने तरफ से दवा कराने की भी बात कही इस मामले की जानकारी कुछ ग्राम वासियों ने सत्ता पक्ष के विधायक राजेश कुमार गौतम को भी दिया फिलहाल प्रशासन उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय मौके पर जिनके जिम्मेदारी पर यहां का उप चुनाव हो रहा था उनके रवैया से ग्राम वासी काफी नाराज थे लोगों को यह भी कहते सुना गया कि विपक्ष को जिताने के लिए साजिश की गई है कई लोग पुलिस के डर से घर से भी मौके पर भागे हुए हैं पुलिस के जिम्मेदार इस अधिकारी ने खुलेआम गांव वालों को बवाल ने केस दर्ज करने को भी कहा है फिलहाल आला अधिकारी अपने विभाग को बचाने पर लगे हुए हैं खबर लिखे जाने तक जिन जिन लोगों को चोटें लगी थी पुलिस के डर से वह सामने नहीं आ सके पुलिस के उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय का कहना है कि झगड़े का करण पूर्व प्रधान वर्तमान प्रत्याशी कर्मजीत निषाद से जबकि इस पक्ष का कहना है कि हमने सिर्फ फर्जी वोट पड़ने का ही विरोध किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh