Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिना बंटवारे के ही हिस्से से अधिक जमीन कब्जे का लगाया आरोप, एक भाई की पुलिस से यारी अन्य दो भाइयों के लिए लाचारी

फूलपुर। बिना बंटवारे के ही हिस्से से अधिक जमीन कब्जे का लगाया आरोप। आरोपी ने निजामाबाद के एस डी एम तहसीलदार का आदेश तक मानने से साफ़ किया इंकार। सूचना के बाद भी फूलपुर कोतवाली पुलिस रही निष्क्रिय। होता रहा कब्जा सोती रही पुलिस। मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र मुड़ीयार खानपुर का है जो तहसील निज़ामाबाद के क्षेत्र में आता है। जिसमें तीन भाइयों राम दुलार व शंकर, उमाशंकर पुत्रगण रामलाल के बीच एक जमीन खानपुर मुड़ीयार मुख्य मार्ग पर है जिसके बंटवारे के लिए एसडीएम न्यायालय निज़ामाबाद में वाद भी दाख़िल है व लेखपाल को उक्त प्रकरण में कार्यवाही के लिए भी आदेशित किया गया है लेकिन एक पुलिसकर्मी दरोगा की शह पर कब्जे का आरोपी रामदुलार एसडीएम, तहसीलदार के आदेश को भी नही मान रहा व बे रोक टोक अवैध कब्जे को अंजाम दे रहा। जब कि पीड़ित ने फूलपुर कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की लेकिन कोतवाल साहब ने भे उसी दरोगा को जांच व कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी जो कब्जेदार के पक्षकार के रूप में ही कार्य कर रहे। कियूं की मुंडियार क्षेत्र में पुलिस के भ्रमण के बाद आरोपी का दुकान ही पुलिस के लिए आरामगाह या यूं कह लें कि अघोषित पुलिस चौकी ही है। अब एक भाई की पुलिस से यारी अन्य दो भाइयों के लिए लाचारी बन गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh